छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारी फ़ेडरेशन के बैनर तले शासन के वित्त विभाग के आदेश की प्रतियां जलाई गई व सौपा गया ज्ञापन
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर आज नेहरू चौक में उपस्थित होकर कर्मचारी अधिकारियों ने वित्त विभाग द्वारा जारी अहितकर आदेश की बिंदु क्रमांक 2.2 एवं2.9 की प्रति जला कर अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि SDM को ज्ञापन सौपा।
शासन के द्वारा नित नए प्रयोग करते हुए नित अहितकर आदेश प्रसारित करने के कारण के कर्मचारी अधिकारी में आक्रोश ब्याप्त है । वेतनवृद्धि रोकने ,सातवें वेतनमान का एरियर्स रोकने, महगांई भत्ता रोकने का कृत्य करते हुए कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया है ।
कोविड-19के तहत कार्यरत स्वास्थ्य अमले को जोखिम भत्ता देने की माननीय मुख्यमंत्री ने खुद घोषणा की थी। आज तक नही दिया गया । कोरोना वायरस के नियंत्रण में कार्य में स्वास्थ्य अमला के साथ साथ हमारे पुलिस जवान ,शिक्षक,अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी 24 घण्टे अपनी जान जोखिम में डाल के परिवार की चिंता किये बगैर अपनी सेवाएं दे रहे हैं कि पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक नर्स कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित भी हो रहे हैं। चार स्वास्थ्य कर्मियों की मृत्यु भी हो चुकी है।सरकार दवाई सेवा दे रहे सभी की 50 लाख की बीमा किया जाना था जिसे आज तक नही किया गया ।यदि कर दिया गया होता तो जिन कर्मचारियों की कार्य के दौरान मृत्यु हुई है उनके अनाथ बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाता लेकिन ऐसा न कर शासन ने कर्मचारियों दर्द ही परोस रहा है ।
प्रदेश में हजारों की संख्या में संविदा पद पर अधिकारी कर्मचारी लगभग 15 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है ।जिन्हें वर्तमान शासन ने सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर सभी को रिक्त पदों पर समायोजन करने का वादा किया था ।इनके साथ भी धोखा किया जा रहा है।
फेडरेशन अपने इन संविदा कर्मचारियों के साथ खड़ा है । नियमित एवं संविदा कर्मचारियों ने अपने दर्द और आक्रोश को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय में अहितकर आदेश को जला कर प्रदर्शित किया है ।इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों ने ताली बजा कर शासन को जगाने का प्रयास किया है ।
इसके बाद भी यदि शासन फेडरेशन की मांगों को पूरा करते हुए आदेश प्रसारित नही करती है तो आने वाले दिनों में फेडरेशन न चाहते हुए भी कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर हो जाएगी । जिससे होने वाली क्षति के लिए शासन खुद जवाबदार रहेगी।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित तिवारी ,रविन्द्र तिवारी ,सुनील यादव,अनिल शर्मा ,देवेंद्र ठाकुर,राज कुमार पांडे ,मनहरण कौशिक,पी आर कौशिक,श्याम मोहन दुबे, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे ।
Live Cricket
Live Share Market