भटगांव न्यायालय में नए नायब तहसीलदार मुकेश देवांगन का स्वागत अधिवक्ताओं ने किया।
बलौदा बाजार – न्यायालय उपतहसील भटगांव में नवपदस्थ पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार मुकेश देवांगन एवं पूर्व पदस्थ अश्वनी कुमार चन्द्रा का स्वागत अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया। कार्यक्रम उपतहसील भटगांव प्रांगण में सम्पन्न हुआ। स्वागत करने वाले अधिवक्तागण में प्रमुख रूप से अध्यक्ष गेंदराम निराला,सचिव परस कौशिक, कन्हैया जांगड़े,मनहरण लाल चन्द्रा, साहेबलाल चौहान, जीवन लाल कुर्रे,विक्रम आदित्य,जय टण्डन, डगेश्वर खटकर, रूपेन्द्र केशरवानी, कु.अरुणा यादव, श्रीमती सुनीता प्रधान,यशपाल सिंह, जे.बंजारे, फिरितलाल खटकर,सम्मेलाल रत्नाकर, स्वागत कार्यक्रम का संचालन सोहन जसवानी ने किया। स्वागत गीत महेश सोनवानी द्वारा प्रस्तुत , कार्यपालिक मजिस्ट्रेट देवांगन जी ने अपने न्यायालयीन प्रक्रिया का अनुभव कराते हुए कहा कि बार और बेंच के मधुर संबंध से ही क्षेत्र के आम जनता को सुलभ न्याय दिलाने में सहायक सिद्ध होता है।चन्द्रा जी ने भी अवगत कराया कि न्यायालय में प्रोसिडिंग प्रक्रिया अधिवक्ता व पीठासीन अधिकारी के अच्छे सीख व सहयोग से सफल होते है। बार के अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।न्यायालय में स्वागत कार्यक्रम के समापन की घोषणा श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने की।
Live Cricket
Live Share Market