बिलासपुर 27 जून 2020। कलेक्टर डाॅ.सारांष मित्तर की अध्यक्षता में षिषु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टेारेट परिसर मंथन सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में संबंधितों को शामिल होने के निर्देष दिये गये है। उल्लेखनीय है कि शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक षिषु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।