सिम्स की कोरोना लेब जांच परीक्षण के लिए अब पूरी तरह तैयार,अगले 48 घंटों में आईडी पासवार्ड मिलने के बाद शुरू हो जाएगी जांच प्रक्रिया।

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 27 जून2020। सिम्स की माइक्रो बायलॉजी विभाग के द्वारा कोरोना जांच की टेस्टिंग के लिए टू नेट लैब अब जांच परीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार कर ली गई है। जंहा अब सिर्फ जांच परीक्षण के लिए आई डी व पासवर्ड के मिलने का सिर्फ इंतजार किया जा रहा है। जो अगले 48 घंटो में मिल जाने की संभावना है। जिसके मिलने के बाद पूरी तरह से सिम्स में कोरोना जांच प्रारंभ कर दी जायेगी।

 

 

 

 

 

टू नेट लेब के नोडल अधिकारी डॉ सागरिका प्रधान ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि जांच व परीक्षण का कार्य सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कि जावेगी । उसके बाद रिपोटिंग का कार्य किया जायेगा। आईसीएमआर के गाइड लाइंस के तहत ही प्राप्त सैम्पलों की जाँच परीक्षण किया जावेगा। सेम्पल मोलबॉयो के वाइरस लाइसिस मीडियम ( व्हि एल एम) में ही ली जावेगी। सैम्पलों की जांच परीक्षण प्राप्त सैम्पलों के क्रमानुसार ही की जावेगी।

 

 

 

टू नेट लेब के नोडल अधिकारी डॉ सागरिका प्रधान लेब इंचार्ज डॉ विनोद टण्डन, लेब सहायक मोनिका सिंह व मोनिका चौधरी, लेब तकनीशियन किरण श्रीवास व अजय सोनवानी आदि होंगे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close