बिलासपुर 27 जून2020। सिम्स की माइक्रो बायलॉजी विभाग के द्वारा कोरोना जांच की टेस्टिंग के लिए टू नेट लैब अब जांच परीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार कर ली गई है। जंहा अब सिर्फ जांच परीक्षण के लिए आई डी व पासवर्ड के मिलने का सिर्फ इंतजार किया जा रहा है। जो अगले 48 घंटो में मिल जाने की संभावना है। जिसके मिलने के बाद पूरी तरह से सिम्स में कोरोना जांच प्रारंभ कर दी जायेगी।
टू नेट लेब के नोडल अधिकारी डॉ सागरिका प्रधान ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि जांच व परीक्षण का कार्य सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कि जावेगी । उसके बाद रिपोटिंग का कार्य किया जायेगा। आईसीएमआर के गाइड लाइंस के तहत ही प्राप्त सैम्पलों की जाँच परीक्षण किया जावेगा। सेम्पल मोलबॉयो के वाइरस लाइसिस मीडियम ( व्हि एल एम) में ही ली जावेगी। सैम्पलों की जांच परीक्षण प्राप्त सैम्पलों के क्रमानुसार ही की जावेगी।
टू नेट लेब के नोडल अधिकारी डॉ सागरिका प्रधान लेब इंचार्ज डॉ विनोद टण्डन, लेब सहायक मोनिका सिंह व मोनिका चौधरी, लेब तकनीशियन किरण श्रीवास व अजय सोनवानी आदि होंगे।