बिलासपुर 26 जून 2020। बीजेपी के पूर्व मंत्री व वर्तमान कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आज छत्तीसगढ़ शासन के प्रतीक चिन्ह की तुलना गोबर से की गई । जिस पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के छात्र नेता भड़क उठे व इस अपमान के लिए आज सिविल लाइन पुलिस को अजय चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर करने की मांग का आवेदन सौपा गया।
अपनी शिकायत में युवाओं ने कहा है कि बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतीक चिन्ह का अपमान किया गया हैं। साथ ही गोबर जो हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ हैं उसका भी अपमान किया गया। जिसकी वजह से पूरे हिन्दू धर्म को ठेस पहुँची हैं । उस पर हमारे द्वारा आज सिविल लाइन थाने में एफआईआर करने की माँग को लेकर आवेदन दिया गया है।
एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा हैं कि बीजेपी के नेता कुछ भी अनाप- सनाप बयान दे रहे हैं। मगर ये अब हद से आगे बढ़ गये हैं। ये पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान करने में उतारू हो गये हैं । ये हम बिलकुल भी बर्दास्त नही करेंगे।अगर अजय चंद्राकर पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की जाती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
आज इस मौक़े पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, ज़िला महासचिव निखिल सोनी, राहुल सोनकर, एनएसयूआई बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह, राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ तिवारी छात्र नेता मौजूद रहे।