’’पौधा तुंहर दुआर’’ कार्यक्रम का किया गया आगाज निःषुल्क पौधा प्रदाय वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 25 जून 2020। जिले में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आज ’’पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम’’ शुरू किया गया। इसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में वन विभाग द्वारा निःषुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा दी जाएगी। आज वन विभाग के विश्रामगृह से इस कार्यक्रम की शुरूआत कमिष्नर डाॅ. संजय अलंग, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडे, तखतपुर विधायक श्रीमती रष्मि सिंह, जिला पंचाायत अध्यक्ष श्री अरूण चैहान ने की। सभी ने संयुक्त रूप से पौधा प्रदाय वाहन की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 

 

 

 

इस अवसर पर विधायक श्री शैलेष पांडे ने कहा कि आज के परिदृष्य में पौधे लगाना अनिवार्य हो गया है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की। तखतपुर विधायक श्रीमती रष्मि सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छी योजना लागू की गयी है। पौधों को लगाने के अतिरिक्त उनकी देखभाल भी हमारी जवाबदारी है। इस योजना के तहत वन विभाग द्वारा एक लाख छायादार एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। पौधा प्राप्त करने के लिए मोबाईल नंबर 9098116130 एवं 7024023890 पर सवेरे 10.30 बजे से 5.30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। मांग के अनुसार वन विभाग द्वारा निःषुल्क घर पहुंचाकर पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close