बलौदाबाजार – बिलाईगढ थाना अंतर्गत गांव दुमुहानी में खीकराम बंजारे 78 वर्ष पिता मनबोधी बंजारे बिते रात अपने घर मे सोये थे। उसी दौरान उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी सुबह जब परिवार के लोगो ने देखा कि खिकराम खाट में खुन से लतपथ मृत पडे है। तत्काल बिलाईगढ पुलिस सुचना से मौके पर पहुंचकर जांच मे जुट गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिक राम बंजारे कि हत्या उसके पुत्र मनोज कुमार बंजारे ने रात में पत्थर तथा चाकु से प्राणघात हमला कर दिया उसी दरमियान उसके पिता खीकराम बंजारे कि मौके पर मौत हो गई । आरोपी मनोज कुमार बंजारे जमीन बटवारा को लेकर पिता खिक राम बंजारे से हमेशा विवाद करता था और हत्या करने कि बात कहता था। वही मृतक पर गर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिलाईगढ थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि आरोपी मनोज बंजारे को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302के तहत कार्यवाही कर न्यायालिन प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया ।।