बलौदा बाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की विवाहित महिला पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ नाबालिक अवस्था में पोल्ट्री फॉर्म में काम करने के बहाने बुला कर मौके का फ़ायदा उठा कर अनाचार किया।जिसका आरोपी ने वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को अक्सर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था,किसी को इस घटना के संबंध में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। आरोपी हमेशा पीड़िता के मां बाप भाई को जान से मारने की भी धमकी देता था।जिससे तंगा कर इस घटना के संबंध में हिम्मत करके महिला ने अपने साथ हुई इस कृत्य के बारे में अपने पति को जानकारी दी और इसकी रिपोर्ट थाना सरसीवा में की गई।इस संदर्भ में सरसीवा थाना प्रभारी जी एस देशमुख ने बताया कि एक विवाहित महिला ने आनाचार की शिकायत की है।
आरोपी
जिसकी जांच कर आरोपी फिरोज खान पिता गफ्फुर उस्मानी साकीन रायकोना के खिलाफ भा द वि के धारा 376,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।इधर बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस का कार्यकर्ता है मामले को रफा दफा करने कांग्रेस के कई खेमे लगे हुए थे लेकिन घटना संगीन होने के कारण उनकी एक भी चाल नहीं चली।यह भी बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी युवक अय्याशी किष्म का है जो बाहर से लड़कियों की सप्लाई भी करता था।जहां पर वह रहता है उसके आसपास के लोगों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि यह लड़का मुहल्ले की महिलाओं से भी छेड़छाड़ करता था इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर लोगो ने राहत की सांस लेते हुए खुशी जाहिर की है।