बलौदाबाजार – विगत दिवस जिला के ब्लॉक बिलाइगढ के ग्राम दोमुहानी में बिना तामझाम,बिना खर्च के विवाह समारोह सम्पन्न हुआ।इस वैवाहिक समारोह में नवदंपति ने भारतीय संविधान का शपथ ले कर, एक दूसरे का जीवन साथी बने।ये हैं ग्राम के आयुष्मान राजेश और आयुष्मति सुनीता,,बंजारे परिवार दोमुहानी,बिलाईगढ़।