बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत् मनरेगा से तैयार की गई 1682 नई बाड़ियाॅ।

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 22 जून 2020। बिलासपुर, एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 97 गौठान गा्रामों में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् 1682 नई बांडियाॅ तैयार की गई है। इन बाडियों में फल एवं सब्जी उत्पादन के लिए किसानों को पौधे एवं बीज वितरित कियेे गये है।
उप संचालक उद्यान बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत् गौठानों से लगे खाली जगहों में बाड़ी विकास किया जा रहा है। अविभाजित जिलें में प्रथम चरण में 97 गौठान बनाए गये थे इन गौठानों से लगेे खाली जगहों परं मनरेगा के तहत् बाडी विकास कार्य किया गया है।

विकासखंड बिल्हा में 21 गौठानों ग्रामों में 306 नई बाड़ियाॅ बनाई गई हंै। विकासखंड मस्तूरी के 19 गांवों 277 बाड़ियाॅ, तखतपुर के 17 गा्रमों में 256 बाड़िया कोटा के 15 गांवों में 221 बाड़िया, पेण्ड्रा के 6 ग्रामों में 176 बाड़ियाॅ, गौरेला के 8 ग्रामों में 260 बाड़ियाॅ और मरवाही के 11 गौठान ग्रामों में नई 186 बाड़ियांे का विकास किया गया है।

विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में इन गौठान ग्रामों 8400 बाड़ियॅा तैयार की जा चुकी है। जहाॅ पौधे और सब्जी बीज निःषुल्क उपलब्ध कराकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close