धमतरी 21 जून 2020। धमतरी जिले के सिहावा में एक युवती के साथ दिनदहाड़े रास्ता रोककर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दो दोस्तों ने युवती का रास्ता रोककर उनके साथ जबरदस्ती की। दोनों युवकों ने मिलकर पीड़ित लड़की को सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सिहावा थाना में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद सिहावा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के साथ दिनदहाड़े रास्ता रोककर दुष्कर्म की वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस मामले के संबंध में पुलिस जल्द ही मीडिया को बयान देगी।