चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया सिमगा पुलिस ने भेजा रिमांड पर ।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

बलौदा बाजार – पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार भाटापारा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राम शरण सिंह द्वारा
टीम गठित कर उपनिरीक्षक हरीश कुमार साहू सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो आरक्षक प्रदीप शुक्ला के आज दिनांक 19.06.20 को प्रकरण के आरोपी 1. भूपेंद्र साहू पिता सेवक साहू उम्र 23 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 7 बजरंग वार्ड मारो थाना मारो जिला बेमेतरा 02. विजेंद्र बंजारे पिता नेतराम बंजारे उम्र 24 वर्ष साकिन कुआं बोड़सरा थाना चकरभाठा बिलासपुर एवं 03. राजेश टंडन टंडन उम्र 20 वर्ष साकिन थाना सरगांव जिला मुंगेली को थाना नेवरा तिल्दा के अपराध क्रमांक 180/20 धारा 457 380 भादवि में ग्राम सीलपट्टी के राशन दुकान से राशन चोरी करते पकड़ा गया है ।

आरोपी

 

 

ग्राम सीलपट्टी के राशन दुकान से आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक अशोक लीलैंड को जप्त किया गया है ।

आरोपी 2

 

पकड़े गए आरोपियों से थाना सिमगा पुलिस द्वारा गहन पूछताछ से पता चला एवं मेमोरेंडम कथन लिया गया जिन्होंने अपने मेमोरेंडम कथन में थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा तथा तेंदूभाटा के राशन दुकान में भी चोरी करना स्वीकारोक्ति कथन में स्वीकार किए हैं।

 

आरोपी 3

 

 

जो थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 164/20 एवं 172/2020 धारा 457 380 भादवी से संबंधित होने से प्रकरण में थाना नेवरा तिल्दा के अपराध क्रमांक 180/20 धारा 457 380 में आरोपियों द्वारा दिए गए मेमोरेंडम कथन की सत्यापित छायाप्रति संलग्न है आरोपी गण ग्राम चीरोटी थाना सरगांव जिला मुंगेली एवं ग्राम कुआं थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर तथा एक अन्य आरोपी ग्राम मारो अपने साथियों के साथ आकर ग्राम तेंदुआ के कबीर कुटी से 150 कट्टा धान बोरी एवं ग्राम केसदा के उचित मूल्य की दुकान से 100 कट्टी चावल, 50 किलो शक्कर तथा चना को चोरी कर ले जाना कबूल किए हैं उक्त आरोपी गणों को विगत दिनांक 19-06-2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में अन्य साथियों तथा चोरी गए माल की पतासाजी और तलाश में सिमगा पुलिस जुटी हुई है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close