
स्वावलंबी युवा शक्ति युवा मंडल सम्बद्धता नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर छ. ग. (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा
Global36garh न्यूज़ से विनय झा की खबर
नेहरू युवा केन्द्र, रायपुर छ. ग. (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 21 जून 2020 को 06वी विश्व योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में विकासखंड तिल्दा के प्रतिभागि भाग लेंगे । प्रतिभागियों को अपना योग करते हुए वीडियो बनाया होगा एवं उसमे योग करते हुए योग के मानव जीवन मे फायदों को भी बतानां होगा । इस प्रितयोगिता मे अब तक वी.ख. तिल्दा के लगभग 140 प्रितभागियों ने अपना पंजीयन करवा लिया है ।
इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 501 की राशि एवं ई-प्रमाण पत्र, दृर्तीय विजेता को 301 की राशि एवं ई-प्रमाण पत्र , तृतीय विजेता को 101 की राशि एवं ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं अन्य 10 विजेताओं को ई-प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । विजेता प्रतिभागियों को उनकी पुरस्कार राशि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को बढ़ावा देते हुए गूगल पे या फ़ोन पे एप्लीकेशन के माध्यम से सीधा उनके खातों में भेजा जाएगा जिससे समाजिक दूरी का भी पालन रहेगा।
कयह पूरी प्रतियोगिता स्वावलंबी युवा शक्ति युवा मंडल के अध्यक्ष सूर्यांश पात्रों जी के नेतृत्व में उनके सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग के साथ आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में युवा मंडल के रिसोर्स पर्सन एवं माँ शारदा ट्रांसपोर्ट के ओनर श्री मेहुल शर्मा जी, युवा मंडल के मुख्य सलाहकार श्री राकेश प्रसाद जी एवं रिसोर्स पर्सन साहिल शर्मा जी उपस्थित रहेंगे ।
प्रितयोगिता के परिणाम 22 जून 2020 को स्वावलंबी युवा शक्ति युवा मंडल के आधिकारिक Facebook Account में Live बताया जाएगा ।
Live Cricket
Live Share Market