रायपुर 29अप्रैल 2021। अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह चडडा ने मीडिया की जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण महामारी ने आज समाज के हर एक व्यक्ति पर अपना प्रभाव से झकझोर कर रख दिया है, इस महामारी ने समाज के धन्ना सेठ हो या,झोपड़ी में रहने वाला मजदुर सब के सब बेबस अौर लाचार एक लाईन में खड़े है हर एक ओर मौत अपना तांडव कर हाथ फैलाए खड़ी है,हम चाह कर भी अपने लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं।आज यह बीमारी विकराल रूप ले चुकी है।
गुरविन्दर चडडा ने बताया कि अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन, सोनिया गांधी आस्था मंच एवं टैलेंट रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वधान में वर्ष 2020 में भी इस कोरोना महामारी के लांकडाउन के समय कच्चा व पक्का भोजन , दवाई एंव कपडा गरीब मजदुर परिवारों में वितरण कर सेवा की थी ,
इस कोरोना महामारी में हमारे संयुक्त प्रयास से रायपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वैश्विक महामारी से बीमार जरूरत मंद परिवारों को देखते हुए ऑक्सीजन गैस किट की निशुल्क सेवा करने का प्रयत्न किया है । संगठन ने दो आंक्सीजन सिलेंडर किट स्वयं खरीद कर विगत 22अप्रेल 2021 दिन से पहला अपना यह सेवा कार्य शुरू किया था।संगठन के सेवा कार्य को देखते हुए समाज के दानदाताओं द्वारा विगत दिवस हमने तीस नए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किट के साथ सेवा हेतु दान में दिया हमारा संगठन उन का तहे दिल से धन्यवाद देता है, जिसका रिफिल कर लगातार सेवा में उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे गुरविंदर सिंह चड्ढा जी ने बताया कि संयुक्त प्रयास से संगठन द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन गैस की सेवा की जा रही है जिस किसी भाई परिवार को ऑक्सीजन गैस की जरूरत हो तो हमारे इन नंबरों पर 24 घंटे (24×7) हमें सेवा का अवसर दिया जा सकता है 24 घंटे मोबाइल सेवा में गुरविंदर सिंह चड्ढा मोबाइल नंबर 7999974464
वर्जिनिया गनियन :8878681003
दिलप्रित फ्रांसीस :8085414529
इस मोबाईल न0 में हम से सर्म्पक कर हमारी नि:शुल्क सेवा ले सकते हैं।