मंदिर निर्माण में ‘स्वयं सेवक’ दे रहे है अपनी सेवाएँ l

कोरबा 01 दिसम्बर 2020।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के प्रांगण में जन सहयोग से बन रहे निर्माणाधीन सरस्वती माता के मंदिर में राष्ट्रीय सेवा योजना “ब्लू ब्रिगेड “के स्वयं सेवकों ने संस्था के प्राचार्य पी .पटेल के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल, श्रीमती कल्पना शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम. एल. साहू के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर गुंबद निर्माण में श्रमदान किया जा रहा है l

इस अवसर पर आज दिनांक 29.11. 2020 दिन रविवार को दोपहर 12:30 बजे कोरबा जिला, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री वाई. के तिवारी जी का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान में आगमन हुआ l सभी स्वयं सेवक अपने_ अपने कार्य में डटे हुए थे श्री तिवारी जी स्वयं सेवकों को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और स्वयं सेवकों को अपना विचार व्यक्त कर कहा की अपने पढ़ाई के साथ_ साथ जनसेवा, श्रमदान, करना है अपने व्यक्तित्व का विकास करना है और बेस्ट वॉलिंटियर के रूप में आगे बढ़ना है ।

स्वयं सेवक सेवा कार्य के लिए हमेशा आगे रहते हैं आप लोगों को बढ़-चढ़कर काम करना हैl छत्तीसगढ़ यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे ब्लू ब्रिगेड के अंतर्गत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए “द ब्लू ब्रिगेड” का हिस्सा बनकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता ,पोषण, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कैरियर का सपना पूरा किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र संघ बाल कोष यूनिसेफ के योजना अनुसार स्वयं सेवक गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुनिश्चित करा सकेंगे 2 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के टीकाकरण में मदद कर बच्चों के शिक्षा, भोजन ,आंगनबाड़ी व राशन में सहयोग कर सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अपने -अपने गांव में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण नियमित अध्यापन से वंचित कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र_ छात्राओं को खेल _खेल के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है। विशेष रुप से बच्चों को खेल अवश्य कराएं जैसे खो- खो, कबड्डी, रुमाल झपट्टा ,बोल भाई कितने आप चाहो जितने आदि।

इस कार्यक्रम में रमाकांत पटेल ,प्रकाश खांडे,समीर भारद्वाज ,कमलेश पटेल ,एलिस दिवाकर ,करण दिव्य, हरभजन सिंह ,दिनेश केवट, आदि स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close