विधायक की पहल से क्षेत्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो का हो रहा है निशुल्क ईलाज।
बिलासपुर 17 जून2020। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना व डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाओ के अन्तर्गत विधायक शैलेष पांडे द्वारा 25 से अधिक मरीजो का इलाज कराया जा रहा है।
इस लॉक डाउन में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अभूतपूर्व योजनाओं का लाभ विधायक शैलेष पांडेय की अनुशंसा पर क्षेत्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब परिवारों को दी जा रही है।
आज जिले के मार्क, अपॉलो जैसे निजी हॉस्पिटलो में मरीजो का किडनी व कैंसर जैसे बड़ी बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसके लिए विधायक शैलेष पांडेय के द्वारा प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया व विधायक कीअनुशंसा से
रंजीत वालिया कैंसर से पीड़ित है जिनका अपोलो में इलाज चल रहा है राज्य सरकार ने इसके लिए 13 लाख रुपये दिया है। केंसर से पीडित गीता प्रसाद के पुत्र रवि कुमार विश्कर्मा, व लक्ष्मी देवी के पुत्र आनंद कुमार का भी इसी तरह निशुल्क इलाज किया जा रहा है। दिनेश कुमार मानिकपुरी का किडनी का ईलाज मार्क हॉस्पिटल में हो रहा है।
विधायक शैलेष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि 20 लाख के पैकेज के अंदर शहर के पंजीकृत 82 निजी हॉस्पिटल में लोगो को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी व निजी सभी हॉस्पिटल में मरीजो की निशुल्क इलाज की जाएगी। इस तरह प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ विधायक की पहल पर क्षेत्र की जनता को मिल रही है। इससे क्षेत्र के कैंसर व किडनी जैसे गम्भीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो को बडी राहत मिली है।
Live Cricket
Live Share Market