बलौदा बाजार – अब बिलाईगढ़ विकासखंड में भी कोरोना के लगातार संक्रमित मरीजो की संख्या में वृद्धि होती जा रही है । सरसीवा अंचल के चकरदा एव भटगांव के समीपस्थ बोड़ा पिरदा में संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है एवँ पूरा प्रशासन सतर्क हो गया है क्योंकि चकरदा में मिली महिला गर्भवती हैं जो 7 जून को अपने घर वापस चली गई थी अचानक स्वास्थय खराब होने पर दो दिन कोरोना वार्ड बिलाईगढ़ में भर्ती थी जहाँ से छुट्टी मिलने पर पुनः घर मे रहने लगी थी । जिससे चकरदा में संक्रामक फैलने का संभावना ज्यादा दिख रहा है । ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस खूंटे ने बताया कि गांव वालों का सैम्पल लिया जाएगा साथ ही वहाँ बिलाईगढ़ कोरोना वार्ड में ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी सैम्पल लिया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संक्रमित महिला जो कि गर्भवती हैं 24 मई को विजयापुरम जम्मू से आई थी जिनके साथ कुल 30 मजदूर थे। 24 मई से स्कूल में कोरोटाईन में थी 14 दिन पूरा होने पर 7 जून को अपनी घर चली गई थी जहाँ तबियत खराब होने पर 9 जून को कोरोना वार्ड बिलाईगढ़ मे भर्ती किया गया था । और वही सैम्पल लिया गया था ।यहाँ दो दिन बाद डिस्चार्ज होने पर पुनः अपना घर मे रह रही थी । ब्लड सैप्मल का रिपोर्ट आज 13 जून को आया है जिसमें उक्त महिला को संक्रमित बताया गया है जिससे पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है वही इनके परिवार में कुल 14 सदस्य हैं ।उक्त महिला गांवों में निकली हैं वही गांव वाले भी उनके घर भी आए थे। इस तरह पाजेटीव मिलने पर सरसीवा अंचल में हड़कम्प मच गया है । वही बोड़ा पिरदा में एक ग्राम पंचायत सचिव एवँ एक पंच का रिपोर्ट भी पाजेटीव आया है । जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बन गया हैं । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस पाए जाने वाले सभी को संजीवनी 108 से ऐम्स हॉस्पिटल रायपुर ले जाया गया है । बिलाईगढ़ एस डी एम के एल सोरी ने बताया कि संकमित महिला ने गांव में किस किस व्यक्ति से मिली है या उनके घर किन-किन लोगों का आना जाना था व आये थे सूची बद्ध हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इन सभी का सैम्पल लिया जाएगा वही गांव से किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने के लिए रोक लगा दिया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है ।