जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर हेतु तिथियां निर्धारित।

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 6 जनवरी 2021। वर्ष 2021 में माह जनवरी से दिसंबर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के लिये कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर द्वारा तिथियां निर्धारित कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार माह जनवरी में विकासखण्ड कोटा के रानीगांव में 13 जनवरी एवं विकासखण्ड मस्तूरी के जयरामनगर में दिनांक 18 जनवरी को, फरवरी माह में विकासखण्ड बिल्हा के हरदीकला में 8 फरवरी एवं तखतपुर विकासखण्ड के लिमहा में 25 फरवरी को, मार्च माह में बिल्हा विकासखण्ड के बेलतरा में 12 मार्च एवं कोटा विकासखण्ड के केन्द्राडांड़ में 25 मार्च को, अप्रैल माह में विकासखण्ड मस्तूरी के जोंधरा में 10 अप्रैल एवं बिल्हा विकासखण्ड के धौराभांठा में 29 अप्रैल को, मई माह में विकासखण्ड तखतपुर के अमसेना में 12 मई एवं मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम लुतरा में 19 मई को, जून माह में विकासखण्ड बिल्हा के सेंदरी में 4 जून एवं विकासखण्ड कोटा के मनपहरी में 25 जून को, जुलाई माह में विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम मस्तूरी में 9 जुलाई एवं बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम अमलडीहा में 23 जुलाई को, अगस्त माह में विकासखण्ड तखतपुर के चितावर में 4 अगस्त एवं विकासखण्ड मस्तूरी के कौड़िया में 25 अगस्त को, सितंबर माह में विकासखण्ड बिल्हा के सेलर में 13 सितंबर एवं विकासखण्ड कोटा के टाटीधार में 22 सितंबर को, माह अक्टूबर में मस्तूरी विकासखण्ड के सुकुलकारी में 9 अक्टूबर को और विकासखण्ड के बिल्हा के धमनी में 21 अक्टूबर को, माह नवंबर में विकासखण्ड तखतपुर के भरनी में 18 नवंबर एवं विकासखण्ड बिल्हा के सेमरताल में 29 नवंबर को इसी प्रकार विकासखण्ड कोटा के ग्राम उमरिया में 16 दिसंबर को एवं विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम मटिया में 29 दिसंबर 2021 को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close