विधायक शैलेश पांडेय ने सिम्स में खुल रहे कोरोना लेब का किया निरीक्षण, कहा- दो सप्ताह में टैस्टिंग के लिये लेब तैयार हो जाएगी।
बिलासपुर 14 जून2020। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के आदेशानुसार सिम्स में कोरोना टेस्टिंग लेब का निर्माण किया जा रहा है। जिसका काम बहुत तेजी से चल रहा है । उम्मीद है कि आने वाले दो सप्ताह में ये बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। अभी बिलासपुर क्षेत्र के लोगो की सेम्पल जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने में 3- 4 दिन लग जा रहे जो कि लेब चालू होने से रिपोर्ट कम समय मे उपलब्ध हो सकेगी। जिससे हमे कम समय में पता चल सकेगा मरीज कोरोना पॉसेटिवे है या निगेटिव।
विधायक शैलेष पांडेय भी अपनी ओर से प्रयासरत है कि सिम्स का कोरोना लेब जल्द से जल्द तैयार हो और सिम्स में टेस्टिंग चालू हो सके । इसके लिए वे लगातार सिम्स प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है । कल सिम्स का दौरा कर इस बारे में सिम्स के डीन से विस्तार से चर्चा भी की है।
प्रदेश में बढ़ रहे कॅरोना मरीजो की संख्याओ को देखते हुए बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लेब का होना बहुत आवश्क हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी चाहते थे कि बिलासपुर में टेस्टिंग लेब जल्द खुले ताकि रायपुर के लेब मे आ रहे दबाव को कम किया जा सके। इसलिए उन्होंने बिलासपुर लेब के लिए केंद्र से अनुमति लेकर जल्द खोलने की प्रक्रिया तेज की है।
Live Cricket
Live Share Market