सिम्स प्रशासन ने कोरोना में ड्यूटी कर रहे स्टॉफ नर्सो को 14 दिनों की ड्यूटी के पश्चात बिना कोरोना जांच व कोरेन्टीन किये घर जाने को कहा ।
बिलासपुर10जून2020। सिम्स प्रशासन ने कॅरोना ड्यूटी में लगे सभी स्टॉफ को बिना जांच सेम्पल लिए व बिना कोरेन्टीन किये घर जाने का फरमान दे दिया । नर्सिंग स्टॉफ इसके लिए सिम्स प्रशासन से बात कर निवेदन भी किया कि उनकी सैंपल जांच के लिए लिया जाए व जांच की रिपोर्ट आने तक उनके रहने की व्यवस्था सिम्स प्रशासन द्वारा की जावे लेकिन सिम्स प्रशासन ने कोरोना जाँच से इन्कार कर दिया । तब 3 दिनों की कोरेन्टीन में रखने की निवेदन की गई । जिसे भी प्रशासन ने अस्वीकार करते हुए आज सभी को 14 दिनों की डयूटी खत्म होने के बाद रूम खाली कर घर जाने का आदेश दे दिया गया। कोरोना ओपीडी,आईपीडी, ट्रांजिट वार्ड, ओटी के सभी नर्सिंग स्टॉफ सीधे उन सभी मरीजो के संपर्क में आते है जो रेड जोन एरिया के संदिग्ध मरीज होते है और जिनकी रिपोर्ट अक्सर पॉसेटिवे आती है लेकिन सिम्स प्रशासन इनकी सुरक्षाओ को अंनदेखा करते हुए इन्हें घर भेज रही है। जो सुरक्षा की दृष्टि से कही भी उचित नही लगती है । स्टॉफ नर्से परेशान व डरी हुई है । क्योंकि इन सभी के घरों में प्रायः छोटे छोटे बच्चे है, बुजुर्ग माता पिता है। ऐसे में कंही कोरोना संक्रमण उनके जरिये घर के लोगो मे फैल जायगा तो इनके सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी।
Live Cricket
Live Share Market