बिलासपुर 10 जून 2020। अनुविभाग कोटा के ग्राम पंचायत केन्द्राडांड़ में 11 जून तथा अनुविभाग बिलासपुर के विकासखंड उत्तर बिल्हा के ग्राम पंचायत गतौरी में 26 जून 2020 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोरोना कोविड-19 के प्रभावषील होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।