बिलासपुर 10 जून 2020। भू-अभिलेख के डिजिटल हस्ताक्षर कार्य के लिए पटवारियों को प्रदत्त डी०एस०सी० की वैधता अवधि निकट भविष्य में समाप्त होने वाली है, उपरोक्त डिजिटल हस्ताक्षर डी०एस०सी० के नवीनीकरण का कार्य एवं नवीन डी०एस०सी० बनाने हेतु जिला स्तर पर कराया जाना है। इस हेतु वेंडर का चयन कर पटवारी को प्रदत्त डी०एस०सी० का नवीनीकरण कार्य एवं आवष्यकतानुसार नया डी०एस०सी० बनाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।
इसके लिए हेतु इच्छुक वेंडर अपना कोटेषन बंद लिफाफा में दिनांक 17 जून 2020 तक कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) जिला-बिलासपुर में जमा कर सकते है। वेंडर के संबंध में नियम एवं शर्ते की विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) बिलासपुर में अधीक्षक भू-अभिलेख से संपर्क किया जा सकता है।