बिलासपुर 9 जून 2020। जिले के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये जाने के कारण जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम लिम्हा तहसील तखतपुर, ग्राम मनवा तहसील मस्तुरी, बाजपेयी टावर एवं अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय परिसर, ग्राम निमतरा तहसील मस्तुरी, ग्राम ढनढन तहसील तखतपुर, ग्राम करनकापा तहसील तखतपुर, ग्राम बिरकोना तहसील बिलासपुर, ग्राम गतौरा तहसील मस्तुरी अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल गतौरा, ग्राम सारधा तहसील बिल्हा, ग्राम रहंगी तहसील बिल्हा, ग्राम मुढ़ीपार तहसील बिल्हा तथा बिलासपुर के कश्यप काॅलोनी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
उक्त क्षेत्रों में पिछले 14 दिवस में कोई भी नये पाॅजिटिव केस नही आये है। उक्त कन्टेनमेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को निर्देशों के साथ विमुक्त किया गया है। उक्त कन्टेनमेंट क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन किया गया है उस क्वारेंटाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे तथा चिन्हित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07752-251000 पर सूचित करने कहा गया है।