शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज की गई एफ.आई.आर.।।
बलौदा बाजार – पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को कोविड-19 जैसे संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्रीमती निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा श्री जी.एस. देशमुख के आदेशानुसार प्रार्थी श्यामसुंदर अनंत पिता पीला दाऊ अनंत उम्र 53 वर्ष पता पंचायत सचिव ग्राम मंधाईभाठा थाना सरसीवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम मंधाईभाटा निवासी मनोहर लाल पिता बूंद राम रात्रे जो दिनांक 07.06.2020 को झारखंड से अपने गांव मंधाईभाठा वापस आया था जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर मे रहने हेतु कहां गया था जिसके द्वारा दिनांक 07.06.2020 के रात्रि 03:00 बजे करीबन बिना किसी सूचना के अपने घर में जाकर घुस गया था जिसे पुनः ग्राम वासियों एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने हेतु समझाइश दिए जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर कोविड-19 जैसे संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के द्वारा जारी आदेशों का अवहेलना करना पाए जाने से आरोपी मनोहर लाल पिता बुधराम रात्रे निवासी ग्राम मंधाईभाटा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 205/2020 धारा 188 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Live Cricket
Live Share Market