बिलासपुर 8 जून2020। अरपा नदी को जीवंत करने सरकार की योजनाओं के भेट चढ़ गई गरीब मजदूरों के आशियाने।
सरकार अरपा किनारे नाली व सड़क बनाने के नाम पर सैकड़ों गरीब परिवारों को घरों से इस कोरोना महामारी में बेदखल कर दिया। पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने इन्हें इनके समान के साथ निकाल बाहर कर दिया है।
इन्हें न तो कोरोना महामारी से गरीबो को हो रही आर्थिक संकट की चिंता है ना बरसात में आशियाना तोड़ने से हो रही दिक्कतों की परवाह। इन्हें तो बस मिली फरमान को अमलीजामा पहनाने है।
जब इस मामले की जानकारी बेलतरा के बीजेपी विधायक रजनीश सिंह को लगी तो वे क्षेत्र की जनता के साथ खड़े दिखे और सरकार पर जमकर बरसते हुआ कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है, ऐसे समय पर गरीबों को उनके घरों से बेघर करना बिल्कुल भी जायज नहीं लगता है।
किसी एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए दूसरे का घर उजाड़ने की सोच न्याय उचित नहीं है। बीजेपी इसके विरोध के लिए रणनीति तैयार कर रही है और जल्द ही सड़कों पर उतर कर बेघर हुए मजदूरों की लड़ाई लड़ने को भाजपा तैयार है।