हरदी के बच्चे ले रहे वर्चुअल क्लास का लाभ ।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

बलौदा बाजार – पढाई तुहर दुवार छत्तीसगढ़ शासन का शिक्षा विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है । जिसे केन्द्र सरकार के द्वारा भी सराहना की गई है ।इसके लिए सबसे पहले पालको को आगे बढकर इसका लाभ बच्चों को उपलब्ध कराने होंगे ।बच्चों को एक दिन में लगभग एक घण्टे के लिए वर्चुअल क्लास हेतु मोबाइल उपलब्ध कराने होंगे ।जागरूक पालको के बच्चे आनलाइन पढाई करके इसका लाभ ले रहे हैं ।पढाई तुहर दुवार के तहत शासकीय प्राथमिक शाला हरदी के प्रधान पाठक आर डी निराला द्वारा ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है ।अभी कक्षा पाँचवी में अध्ययनरत छात्र कोर्स पूर्ण होने के कारण पढाई में रूचि नहीं ले रहे थे तो उन बच्चों को आगे की कक्षा का लिंक भेजते हुए समझाया कि किसी भी शिक्षक जो कक्षा छठवीं का पढाई कराते हैं उससे पढाई कर सकते हैं ।बच्चों के माँग पर उन्हें आगे कक्षा की पढाई कराने लगे ताकि बच्चों के लिए रूचिकर हो ।आनलाइन क्लास में गृहकार्य देने से बच्चों का सारा ध्यान पढाई के लिए जुडता है जिसे वे घर में पुरा करते हुए समय का लाभ लेते है ।जिन पालको के पास स्मार्ट फोन नहीं है उनसे चर्चा करके इसके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया है । पालक शिवप्रसाद लहरे ने इसके बारे में जानकर अपने बच्चों को लाभ पहुंचाने की बात कही ।निर्मल खूँटे, जनीराम तेंदुलकर, सावित्री खूँटे, उमाबाई एवं सुकबाई ऐसे पालक है जिनके बच्चे वर्चुअल क्लास का लाभ ले रहे हैं ।सागर खूँटे और लक्की तेंदुलकर ने आनलाइन कक्षा का अनुभव लेते हुए बताया कि आनलाइन कक्षा में जुडना बहुत सरल है हम रोज जुडकर पढाई करते हैं ,हमें अच्छा लगता है ।कभी कभी तो डाटा नहीं रहता है,तो जुड नहीं पाते हैं ।आर0डी0 निराला प्रधान पाठक आनलाइन कक्षा को सम्पर्क स्मार्ट शाला से जोड़कर अंग्रेजी ,गणित का रोचक विडियो भी बच्चों को उपलब्ध करातेे है ।यूट्यूब से शिक्षा में नवाचार का लाभ आनलाइन कक्षा में कराया जा सकता है । वर्चुअल क्लास के साथ साथ समय का सदुपयोग करते हुए प्रा0 शा0 हरदी के प्रधान पाठक रामदुलार निराला ने “द टीचर एप्प ” से 66 कोर्स पूर्ण कर सर्टिफ़िकेट प्राप्त किया है ।आइएमडी वन से तीन , स्मार्ट शाला से भी तीन सर्टिफ़िकेट तथा चाकलीट से बाल दुर्व्यवहार की रोकथाम का सर्टिफिकेट किया ।कोविड -19 के अन्तर्गत सौपे गए कार्य करते हुए अभी भाषा शिक्षण में पाँच सप्ताह का कोर्स कर रहे हैं ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close