बलौदाबाजार — कोरोना महामारी की इस दौर में भी प्रवासी मजदूरों को पालन पोषण करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सरपंच भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है । जिनको निजाद दिलाने के लिए सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात करके समस्यायों से अवगत कराया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड बिलाईगढ़ के अन्तर्गत आने वाले सरपंच कोरोना महामारी के दौर में भी प्रवासी मजदुरो को कर्ज लेकर भोजन , बिजली ,पानी आदि की व्यवस्था कर्ज लेकर कर रहे है । इस कवारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में कर्जदार हो गए है ।लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है । थक हारकर सरपंच की टीम जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभपति भूपेंद्र विक्रांत साहू और ग्राम पंचायत छपोरा सरपंच प्रतिनिधि यादराम हिरवानी के नेतृव में मुलाकात करके समस्याओं की तुंरत निदान की मांग की गई । पहली प्रमुख समस्या नये ग्राम पंचायतों में डी एस सी के माध्यम से भुगतान में हो रही देरी पर चर्चा की गई जिस पर जिला पंचायत सी ई ओ मेडम ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पी गायकवाड़ को काल करके तुरंत समस्या का निराकरण करने की बात की ।इसी तरह पुराने पंचायतो की भी D S C की समस्या को ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच हरि भास्कर ने उठाया । दूसरी मूल समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक गरीबों के नाम छूट जाने और अपात्र लोगो की नाम आ जाने की बात पर बेबसाइट खुलने के बाद इस बिन्दु पर कार्य करने की बात कही । तीसरे बिंदु सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समस्या पर तुरंत हल करने की बात कही। कुल मिलाकर अधिकारी से मिलना सार्थक रहा । मिलने वालों में प्रमुख रूप से गोविंवन सरपंच बहस साहू , मुड़पार से सत्यम बर्मन , करियाटार , छिर्रा , छपोरा आदि के लगभग 12 सरपंच उपस्थित थे।