बिलासपुर – ओपोलो में भर्ती श्रीराम केयर रेप काण्ड की पीड़िता का आज दोपहर मजिस्ट्रियल बयान दर्ज किया गया। रेप पीड़िता ने अपने बयान में रेप की पुष्टि की है। बयान की कापी बन्द लिफाफे में सिविल लाइन थानेदार को सौंप दी गयी है। वहीं पीड़िता के बयान के बाद परिजनों ने लगाए गए आरोप को सही बताया गया है। सिविल लाइन थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि सूर्यास्त होने के कारण शिनाख्त परेड आज नहीं हो सकी है। शनिवार को सूर्योदय के बाद आरोपियों की शिनाख्त परेड होगी।
ज्ञात हो कि 18 मई को बिलासपुर से लगे गांव की एक 18 वर्षीय लड़की को सीरियस अवस्था मे इलाज के लिए श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जंहा उनकी हालात में लगातार सुधार हो रही थी । उसी दरम्यान 21 मई की रात लड़की के साथ हॉस्पिटल के 2 वार्ड बॉय ने रेप किया है । ऐसी बात लड़की ने बेहोसी की हालत में अपने पिता को पेन-कागज में लिखकर बताई थी ।जिसके बाद लड़की के पिता ने सिविल लाइन थाने जा कर शिकायत दर्ज कराया था। बाद में स्वास्थ्य मंत्री व विधायक के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लड़की को अपोलो हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया था । किन्तु लड़की की बेहोसी हालात होने की वजह से अभी तक उसका बयान पुलिस नही ले पाई थी।
आज दोपहर लड़की का बयान लेने नायब तहसीलदार पहुंची। लड़की ने अपने बयान में बताया कि 21 की रात्रि को श्रीराम केयर के दो वार्ड बॉय ने रेप किया है। मजिस्ट्रेट ने लड़की के बयान को कलमबद्ध किया। पीड़िता ने मजिस्ट्रियल बयान में रेप की पुष्टि की है। बयान को दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट ने पुष्टि की है कि लड़की के साथ 21 की रात्रि को रेप किया गया है। थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों की पहचान होनी थी। लेकिन सूर्यास्त होने के कारण शिनाख्त प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका। अब शनिवार को सूर्योदय के बाद आरोपियों की शिनाख्त होगी। शिनाख्ती के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।