बिलासपुर- कोविड19 हॉस्पिटल में आज 4 नये मरीजो को भर्ती किया गया। जिसमें 2 जांजगीर,1 रायगढ, 1 बिलासपुर से है। बिलासपुर का 30 वर्षीय पुरूष रहंगी, चकरभाठा का रहने वाला है। ये सभी वँहा कोरेन्टीन सेंटर में थे जहाँ से उनकी जॉच के लिए सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पोसेटिव आने के बाद इन सभी को कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वही आज 4 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसमे तखतपुर ,बिल्हा बिरकोनी और गतौरा से 1-1 है। वर्तमान में 56 मरीज भर्ती है । जिसमें बिलासपुर के 34 ,मुगेली 7,कोरबा 6,गौरेला पेंड्रा मरवाही 3, जांजगीर 2, रायगढ 4।
अभी तक 73 मरीजो का उपचार किया जा चुका है जिसमे 15 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । 2 मरीज रायपुर एम्स रिफर हुआ है।
उक्त जानकारी कोविड19 के पीआरओ डॉ मनोज जायसवाल द्वारा दी गई।