कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 37 नये मरीज मिले
रायपुर मई 2020। आज प्रदेश में 37 नये कोरोना मरीज मिले है। जिसमे बिलासपुर से 10 ,जशपुर से 9,बेमेतरा से 5, रायपुर, रायगढ, मुगेली ,धमतरी से 3-3-3 और जगदलपुर से 1 पोसेटिव मरीज मिले है। इस तरह अब एक्टिव मरीजो की संख्या 418 हो गई है। वही आज 15 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक प्रदेश मे कुल 536 मरीज मिले है। जिसमे 117 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
Live Cricket
Live Share Market