चार महीने से भटक रहे बिलाईगढ़ ब्लॉक के नये पंचायत के सरपंच ।। 14 वें वित्त वर्ष की राशि का भी नहीं कर पा रहे हैं उपयोग।।

Global36 गढ़ के  संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

बलौदा बाजार – छत्तीसगढ़ शासन ने जनसंख्या के आधार पर नए ग्राम पंचायत तो बना दिया है लेकिन अधिकारी की कमजोरी का नुकसान इन नए ग्राम पंचायत के सरपंच भुगत रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार जनसंख्या के आधार पर बिलाईगढ ब्लॉक में नये ग्राम पंचायत तो बना दिया है लेकिन ये पंचायत आर्थिक रूप से बहुत ही खराब परिस्थितियों से गुजर रहे है । छत्तीसगढ़ शासन ने 04 अप्रेल को आदेश जारी किए थे कि प्रभार के समय मूल पंचायतों में जो भी चल और अचल संपत्ति है उनको दो भागों में विभाजित किये जायेंगे लेकिन इस आदेश के पालन बिलाईगढ़ ब्लाक में नही किया जा रहा है । उक्त आदेश की पालन करने के लिए नव गठित ग्राम पंचायत छपोरा की सरपंच श्रीमती शीतल यादराम हिरवानी द्वारा 07 अप्रैल को लिखित में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन इसका पालन आजतक नही किया गया है । इसी तरह नवगठित ग्राम पंचायत के ग्राम से ऐन चुनाव के वक्त लगभग 30 हजार की राशि मकान टेक्स के नाम पर वसूली गयी थी उसे भी सचिव लोग नही दिए हैं । तो दूसरी ओर14 वे वित्त की राशि को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डी एस सी के माध्यम से होना है । और इसके लिए बाकायदा जिला पंचायत से सभी बैंकों को लिखित में दिया गया है।और नए पंचायतो की ऑनलाइन जनरेट नही होने के कारण ये राशि नही निकल रही है ।जिसकी खामियाजा नये पंचायत के सरपंच भुगत रहे है । कोरोना महामारी के समय मे भी सभी प्रवासी मजदुरो की देखभाल सरपंच को करना है।बेचारे चार चार माह से आर्थिक तंगी से भुगत रहे है।अधिकारी को बात करने पर मौखिक रूप से निकालने की आदेश करते हैं ।और लिखित देने में आनाकानी करये हैं । और ये अधिकारी कोरोना की बहाना ज्यादा बना रहे है ।उल्लेखनीय है कि बिलाईगढ़ ब्लॉक में 12 नए पंचायतों की गठन की गई है और सभी जगह यही हाल है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close