बलौदा बाजार – हम बात कर रहे हैं बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा का। अभी वर्तमान में बलौदाबाजर जिला में 20 कोरोना पोजीटिव के मामले सामने आए हैं है जिसमें 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है कोरोना पोजीटिव की लागातर बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लवन कसडोल,पलारी,बिलाईगढ़ को रेड जोन में रखा गया है।आपको बता दें कि सरसीवां के पास दुरुग में 2 पोजीटिव संक्रमित है उसके बाद भी व्यापारी वर्ग इससे गंभीरता से नही ले रहा है। यहां सरसीवां के अधिकांश दुकानों में दुकानदार मास्क नही पहनते तो ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कैसे बोल सकते हैं। अधिकतर दुकानों में न सेनिटाइजर रखा हुआ है और न ही भीड़भाड़ से दूरी बना कर रखते है यहां दुकानों में भी और बस स्टैंड,सराईपाली चौक,पेंड्रावन चौक में ऐसे भीड़ लगी रहती है जैसे कोरोना को आमंत्रित कर रहे हो अब तो ऐसे लगने लगा है मानो कोरोना काल खत्म हो गया है वही दुकान खोलने की बात की जाय तो बलौदाबाजर जिलाधीश महोदय द्वारा सुबह 9 बजे खोलना है लेकिन अब तो अधिकतर दुकानदार सबेरे 6 बजे 7 बजे 8 बजे से दुकान खोलकर बकायदा सामान बाहर निकाल कर बैठे रहते है। किसी भी अधिकारी का कोई डर नही रहा ऐसे में जो व्यापारी 9 बजे खोल रहा है वो ताकते देख रहा है ये क्या हो रहा है करके वही प्रशासन भी सुस्त नजर आ रहा है ऐसे लग रहा है लॉक डाऊन 1,2,3, को करते करते थक गए हो लॉक डाऊन 4 खत्म होने में मात्र 4 दिन बाकी है। जबकि दुरूग जिसमे 2 कोरोना पोजीटिव मिले है जो सरसीवां के बगल में ही यह गांव है।हालांकि नायब तहसीलदार ममता ठाकुर शुरू से ही कड़ाई से पालन कराने में लगी हुई हैं शुरू से समझा भी रही है। भीड़भाड़ कम हो करके फल और सब्जी वालो को पुराना हाई स्कूल में लगवाया गया है लेकिन व्यपारियो का दुकान खोलने को लेकर समझ नही आ रहा है।
कार्य की अधिकता के कारण कार्यवाही करने में लेट हुई है अगर दुकान समय के पहले खुलती है तो मैं कल सुबह से कार्यवाही करता हूं।
जी एस देशमुख थाना प्रभारी सरसीवां।।
मैं तो शुरू से ही सभी को समझाते समझाते थक गई हूं अभी भाटापारा डयूटी लग गयी थी लेकिन अब बडी कार्यवाही करनी ही पड़ेगी।
नायाब तहसीलदार ममता ठाकुर।।