बिलासपुर- कल देर रात सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती 19 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आने से रायपुर रिफर किया गया इधर वार्ड में मरीज के सम्पर्क में आने वाले मेडिकल स्टाफ सकते में है।
मिली जानकारी के अनुसार मुगेली की 19 वर्षीय एक प्रेग्नेंट महिला जो हाल ही में लखनऊ से यात्रा कर मुगेली आई थी कोरेन्टीन में थी । जंहा उसकी रेपीट किट द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी । जिसकी कल अचानक तबियत खराब होने पर सिम्स लाया गया था सिम्स के डॉक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती कर दिया इसी बीच पूर्व में ली गई उसकी आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पोजेटिव आ गई । आनन फानन में देर रात महिला की ईमरजेंसी को देखते हुए रायपुर एम्स रिफर किया गया।
इधर वार्ड में महिला के संपर्क में आने वाले मेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण का खतरा मँडराने लगा है और सिम्स स्टाफ दहसत में है। हालांकि सिम्स प्रशासन द्वारा जानकारी लेकर उन्हें कोरेन्टीन में भेजने की तैयारी कर रही है।