“सचेत मीडिया की वजह से देश बचा, बड़ी ठगी से :-

पढ़िए आज के अतिथि संपादक पवन गोयल की लेख –

 

 

“सचेत मीडिया की वजह से देश बचा, बड़ी ठगी से :-
हर कोई आतुर है,बहती गंगा में हाथ धोने में :- बाबा हो या लॉबी हो ?
:
जी हां, यदि कोरोना वायरस की किसी कम्पनी के पास दवा होती?तो इस समय विश्व की सार्वाधिक अमीर धनकुबेर कम्पनी बनकर, एक ही झटके में बिल गेट्स को पीछे छोड़ देती ? लेकिन इस आपदा में भी कई ऐसे भी लोग है बाबा रामदेव जैसे?जो बहती गंगा में हाथ धोने जैसा अवसर खोजते है, क्रोना दवा के नाम पर फर्जी दवा फार्मूला से रातो रात धनकुबेर बनने की दौड़ में शामिल हुए बाबा रामदेव, लेकिन मीडिया और जनता की सचेतना ने उनके मंसूबो को कामयाब नही होने दिया ? हुआ यूं कि एक फार्मेसी संस्थान से बाबा द्वारा बनाये गए गाढ़े के वितरण हेतु इंदौर के कलेक्टर से अनुमति मांगी गयीं , कलेक्टर महोदय ने व्यापक जनहित देखते हुए, और फ्री वितरण किये जाने वाले इस गाढ़े को, मरीजो / लोगो की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वितरण हेतु अनुमति दे दी ?लेकिन बाबा ने प्रचार किया कि कलेक्ट ने उनको क्रोना के इलाज हेतु मनुष्यो पर दवा ट्रायल की अनुमति दी है !
सोचिये, यदि बाबा अपनी इस चाल में सफल हो जाते?तो शायद देश की जनता को कल से TV पर यही विज्ञापन देखने को मिलता है, कि बाबा की क्रोना इलाज की दवा, एडवांस में पिओ , ओर क्रोना से बचो?तो इस दवा की खरीदी के लिए लोगो की भीड़ इतनी होती कि कर्फ्यू लगाना पड़ता ? और फिर बाबा के तो कहने ही क्या ?
बाबा, कोस रहे होंगे, जागरूक मीडिया को, जिसने बाबा का पूरा खेल बिगाड़ दिया ?
कलेक्टर महोदय को सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने ऐसी कोई अनुमति नही दी है यह उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर भी है, एक कलेक्टर किसी भी दवा को मनुष्य पर ट्रायल की अनुमति देने की पॉवर / अधिकार नही रखता है !
जनता से अपील है कि किसी चीज पर, बड़े, ख्याति प्राप्त संस्थान का लेबल देखकर भी जल्दी भरोसा न करे, नाम बड़े, दर्शन छोटे कहावत को याद रखे ! ये बड़े संस्थान,बड़े ठग साबित हुए है फिर वो कोल्डड्रिंक में पेस्टिसाइड्स का मामला हो या कुरकुरे में प्लास्टिक ओर केमिकल का ? अपनी योग्यता,हैसियत अनुसार ठग सभी है, किसी को लोगो की जिंदगियों की परवाह नही ! सचेत रहे, सावधान रहें, नई नई एवम आपकी हितार्थ सूचनाओ के लिए मीडिया के लोगों के प्रति हमेशा सदभावी बने रहे ! भृष्ट शासकीय व्यवस्था आपको ठगी होने के बाद भी बचायेगी ! या नहीं ?कोई गारंटी नही, लेकिन मीडिया ठगी घटित होने से पहले आपको नुकसान से बचाता है !

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close