भाजपा सरकार में मंत्री रहे रामविचार नेताम के पीएसओ ने की आत्महत्या
रायपुर- जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को अपने रायपुर सिविल लाइंस के सिंचाई कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास के पंखे से लटकर आत्म हत्या कर ली ।पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने कोरोना से डरकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अब परिजनो से इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ निवासी छत्रराम सांसद रामविचार नेताम के पास पीएसओ थे। रायपुर के शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी के सरकारी मकान में पत्नी ,बेटे और बेटी के साथ रह रहे थे हाल ही में उनकी पत्नी व बेटी भिलाई गये हुए थे और वह अपने बेटे के साथ अकेले घर पर रह रहे थे। आज दोपहर में भोजन करने के बाद बेटा दोस्त के यहां चला गया था और वह जब शाम 6 बजे घर आया तो देखा कि पिता कमरे में फंदे से लटके हुए हैं।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिली है, जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने बेटे व पत्नी का भविष्य बनाने को कहा है और सांसद नेताम को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि कोरोना से डर गया हूं लगातार मानसिक तनाव में रहता हूं।