बिलासपुर- शहर में हो रही पानी की किल्लत को देखते हुये जिला प्रशासन के अनुरोध पर 15 नए बोर पंप करने के लिए एसईसीएल ने अपने CSR फंड से 23 लाख 87 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस आशय का पत्र आज एसईसीएल ने जिला प्रशासन की दी है । यह रकम कार्य के डेवलपमेंट को देखते हुए चार किस्तो में 40%,40% और 20% करके दिया जावेगा। इसके साथ ही एसईसीएल ने अपने पत्र में कुछ नियम व शर्ते भी लिखी है ।जिसके अनुसार इस कार्य को जिला प्रशासन अपनी निगरानी में करवाएगी,व इसकी मेंटनेंस, सेफ्टी आदि सभी की जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। बोर एसईसीएल हेडक्वार्टर के 25 किलोमीटर के दायरे में ही कि जायेगी । बोर शासकीय नियमों के अनुसार होगी। बोर गवर्मेंट जमीन में ही कि जाएगी । , इस पैसे का उपयोग जिला प्रशासन द्वारा ही की जाएगी। तथा इस पैसे का उपयोग 6 महीने के अंदर करना आवश्यक होगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन सारी चीजों की मोनिटरिंग SECL की CSR डिपार्टमेंट की निगरानी में कई जाएगी।
एसईसीएल द्वारा इस आर्थिक संकट में जिला प्रशासन को लगातार मद्दत की जा रही है। इसके पूर्व कोटा,राजेस्थान से आये छात्रों के कोरेन्टीन के लिए भी एसईसीएल ने 20 लाख रुपये की मददत अपने इस CSR फण्ड से ही की थी। शहर विधायक शैलेष पांडेय ने इसके लिए एसईसीएल को हार्दिक धन्यवाद दिया है।