महंतबाड़ा में ताला लगाने को लेकर बसंत अंचल के साथ हुआ विवाद महिलाओं ने माहत वाड़ा से खदेड़ा बसंत आंचल को

 

बिलासपुर / जरहभाठा बिलासपुर स्थित महंतबाड़ा में गुरुघासीदास बाबा का गुरुद्वारा एवं जय स्तंभ है जहाँ सतनामी समाज के लोग पूजा करते हैं एवं परिसर में स्थित सामुदायिक भवन का सामाजिक कार्यों में उपयोग करते हैं परंतु विगत कुछ वर्षों से समिति के पदाधिकारियों के द्वारा समाज के लोगों को महंतबाड़ा में आने से रोका जा रहा था इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई
इसी विवाद में परिसर के चौकीदार से चाबी लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के न्यायालय में आवेदन दिया गया था जिनके आदेश पर चौकीदार से चाभी पुलिस की मौजूदगी में समिति के पदाधिकारियों को सौंपा गया समिति के बसंत अंचल ने गुरुद्वारा में ताला लगाने का प्रयास किया जिसका विरोध समाज के लोगो ने किया और गुरुद्वारा आम जन के लिए खुले रखने की मांग की गई जिससे बसंत अंचल विवाद करने लगा इससे नाराज समाज के लोगो व महिलाओं ने बसंत अंचल को महंतबाडा से खदेड़ दिया
इसके पूर्व में भी बसंत अंचल ने हाईकोर्ट में महंत बाडा में कब्जा दिलाने संबंधी अनुचित मांग को लेकर याचिका लगाया था जिस पर दिनांक 10/03/2025 को सुनवाई हुई जिस पर उच्च न्यायालय ने फटकार लगाते हुए याचिका खारिज करने की बात कही तब याचिका को स्वयं वापस ले लिया है।तत्पश्चात् अधिकारियों से साँठ गाँठ कर बिना नोटिस दिए चौकीदार से चाबी कब्ज़ा दिलाने की शिकायत किया था जिसपर चौकीदार का कहना है की उनको बिना नोटिस दिए और सुनवाई का अवसर दिए बिना एकतरफा करवाई किया है उस आदेश को ऊपरी न्यायालय में चुनौती देंगें ।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close