
टीएस सिंहदेव की पहल से पांच छात्र सकुशल घर पहुचे मंत्री जी की दरियादिली की जमकर तारीफ की
बिलासपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव की पहल पर देवास में फसे 5 बच्चे सकुशल घर पहुँच मंत्री जी को कहा शुक्रिया।
इस लॉक डाउन से देवास पढ़ने गये जांजगीर व दंतेवाड़ा जिले की पांच छात्र-छात्राये जिसमे रिया वैष्णव,आरती बघेल, शकुंतला कच,मनोज कश्यप व दीपक ठाकुर ये सभी फंस कर रह गये थे उन्हें वँहा खाने ,पीने व रहने की बहुत दिक्कतें हो रही थी ।
यँहा लॉक डाउन भी बढ़ते जा रहा था और वँहा उनकी दिक्कतें । वे सभी किसी तरह दो माह तो गुजार चुके थे किंतु अब वंहा उनका गुजारा मुश्किल हो रहा था तब सभी ने एक निजी वाहन कर घर जाने के लिए निकले की सोची और वे चारो एक निजी वाहन कर अनूपपुर तक आये।
चुकी उनके पास आगे जाने का साधन नही था इसलिए वे सभी आगे पैदल ही जाने की सोची और पैदल ही निकल पड़े इसी बीच उनका प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के कार्यालय से संपर्क हुआ जंहा से उन्हें पूरा सहयोग मिला और एक ट्रांसपोर्ट की बिना परमिट वाली गाड़ी से बिलासपुर तक आने की अनुमति मिली, रास्ते मे पुलिस प्रशासन ने भी उनका पूरा सहयोग किया।इस बीच सिंहदेव जी बराबर बच्चों से सम्पर्क बनाये हुए थे और वे सभी बिना किसी परेशानी के बिलासपुर तक पहुचे फिर कोनी पहुंचे पर उन्हें गाडी लेने भी भेजी गई।जहा से सभी बच्चों को सिम्स अस्पताल ले जा कर उन सभी पांचों बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाया गया तत्पश्चात सभी बच्चों के रुकने और खाने की पूरी व्यवस्था करवाई गई और तीन रोज बाद जब कॅरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आ गई तब सभी बच्चों को सकुशल उनके घर तक छोड़ा गया ।
इस घटना को याद कर बच्चे टी एस सिंहदेव जी की दरियादिली व उनकी सरलता की जमकर तारीफ करते हुए कहते है कि अगर उनका उस दिन सहयोग न मिलता तो आज शायद आज हम सकुशल घर नही पहुच पाते ।
उनके सहयोग के लिए वे सभी बार बार उन्हें दिल से धन्यवाद दे रहे है।