सरकंडा थाना की कार्यवाही,बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर – बलात्कार के एक मामले में पीड़िता जिसकी उम्र 25 वर्ष के द्वारा 13 मई 2020 को थाना सरकंडा में उपस्थित होकर आरोपी राजेश कोरी पिता चंद्रशेखर कोरी उम्र 27 वर्ष निवासी नूतन चौक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।आरोपी द्वारा प्रार्थिया को शादी करने के आश्वासन देकर विगत 2 वर्ष से थाना अंतर्गत एक कॉलोनी और कोरबा गेवरा बस्ती के मकान में प्रार्थीया से शारीरिक संबंध बना कर शादी से इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 471/2020 धारा 376 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर कार्यवाही की गई।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवम् सीएसपी (सरकंडा) श्रीमती निमिषा पांडेय ने थाना प्रभारी सरकंडा के शनिप कुमार रात्रे को इस प्रकरण पर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी ने आरोपी के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे ,सहायक उप निरीक्षक शारदा सिंह,प्रधान आरक्षक जीतेश सिंह,आरक्षक बलबीर सिंह,प्रमोद सिंह,आशीष राठौर, सोनू पाल,राकेश यादव और महिला आरक्षक बबीता श्रीवास की अहम भूमिका रही।