कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

 

जांजगीर-चांपा 23 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 

आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा के ग्राम साजापाली निवासी श्री हसतराम द्वारा धान का टोकन सुधरवाने, तहसील सारागांव के ग्राम देवरी निवासी सुश्री राधा सागर द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत चारपारा निवासी श्री रामकिशोर, ग्राम कोलिहा देवरी निवासी श्री संतोष दास द्वारा सीमांकन कराने, तहसील जांजगीर के नैला निवासी श्री पुरूषोत्तम अग्रवाल द्वारा अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close