सिविल लाइन सर्किट हाउस बलौदाबाजार के पीछे कलेक्टर महोदय रजत बंसल द्वारा स्वीकृत भूमि का नामकरण कराने एवं भूमि में स्थापित जैतखाम को आग लगाने की जानकारी गुरु खुशवन्त साहेब एवं कलेक्टर महोदय दीपक सोनी के समक्ष रखा.

बलोदाबाजार। जिला बलौदाबाजार में आरंग विधायक एवं समाज के मार्गदर्शक श्रधेय गुरु खुशवन्त साहेब से प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद लेते हुए 2022 में कलेक्टर महोदय बंसल साहब द्वारा प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ पंजीकृत संस्था – 122202214721 का पूरे प्रदेश में प्रदेश कार्यालय नही होने के कारण प्रदेश से आने वाले पदाधिकारियों की बैठक व्यवस्था की समस्या ,ठहरने एवं अन्य समस्या होने के कारण भूमि के लिए मांग कलेक्टर महोदय बंसल साहब से दिनांक 21.07.2022 आवेदन के साथ मुलाकात कर निवेदन किया गया जिसमें जगह बताने को कहा हम लोगो को सरकारी भूमि नही कहने पर भूमि चिन्हांकित करने SDM साहब बलौदाबाजार को आवेदन पत्र के साथ हम लोगो के हाथों में भेजकर निर्देशित किया ।जिस पर कार्यवाही करते हुए RI और नायब तहसीलदार द्वारा भूमि चिन्हांकित कर नकल नक्शा, खसरा सहित नजूल भूमि सीट नम्बर 06 प्लाट नम्बर 17/1 रकबा क्षेत्रफल 7500 वर्गफीट भूमि दिनांक 19.09.2022 को दिया गया । उक्त दस्तावेज को लेकर पुनः आवेदन के साथ दिनांक 22.09.2022 को कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर नजूल भूमि सीट नम्बर 06 प्लाट नम्बर 17/1 रकबा क्षेत्रफल 7500 वर्ग फिट भूमि स्वीकृत प्रदान करने निवेदन करने पर कहां भूमि स्वीकृत करता हूं, बाकी कार्य SDM , तहसीलदार में होगा और हम लोगो के ही हाथों में दस्तावेज आवेदन के साथ SDM के पास भेजकर निर्देशित करने पर तहसीलदार ने प्रकरण रा. प्र. क्र. 202212210200040 अ /20 2 वर्ष 2022-2023 ग्राम बलौदाबाजार प.ह. न.15, – दिनांक 19.12.2022 को इश्तहार निकाला किसी के द्वारा आपत्ति नही करने पर विभिन्न आवश्यक कार्यालयों से NOC मंगाया । प्रथम बार वैष्णव समाज के द्वारा भी मांग किया गया बोलकर कर आपत्ति किए । हम लोग स्पष्ट बोले वैष्णव समाज समाज का फाइल इश्तहार पहले हुआ होगा तो उसको मिलना चाहिए पर उनका नही होने के कारण उनका आवेदन निरस्त किया गया । दूसरा बार आपत्ति मोहल्ला क्लिनिक के लिए हुआ । कलेक्टर महोदय चन्दन कुमार ने दूसरा जगह इससे बड़ा दे देता हूं, बोले पर हम लोग सारा प्रक्रिया होना बताया और निवेदन किए उसी मोहल्ला में दूसरा रिक्त भूमि बताते है वहा मोहल्ला क्लिनिक बनाने का निवेदन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर महोदय से निवेदन करने पर उसी मोहल्ले नया भूमि बताने को कहा मिल जाय तो वहां बनवाया जाएगा । नया रिक्त भूमि बताने पर SDM महोदय के निर्देश पर RI और नायब तहसीलदार द्वारा भूमि नाप जोक कर लेकर गया । तीसरी बार आपत्ति एक ही संस्था को दो स्थान पर आबंटित नही हो सकता कहा गया जिस दोनो संस्था “स्व. नैनदास महिलांग स्मृति स्थल” एवं “प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़” संगठन के प्रदेश स्तर संस्था का अलग अलग पंजीयन प्रमाण पत्र दिया गया । इसी बीच नगरी प्रशासन मंत्री माननीय डॉक्टर शिवकुमार डहरिया द्वारा प्रदेश कार्यालय, बाउंड्रीवॉल एवं अन्य कार्यो के लिए 5000000 /- पचास लाख रुपये स्वीकृत किए। जिसे नगर पालिका के यादव इंजीनियर द्वारा TS के लिए गया है, बोलकर 3 माह से अधिक गुमराह रखा नया सरकार बनने के बाद राशि *”लेफ्स”* यह बताया गया।

उक्त प्रकरण को विस्तार से बताने पर एवं दस्तावेज का अध्ययन करने पर कलेक्टर महोदय द्वारा अतिशीघ्र स्वीकृत भूमि को 10 प्रतिशत भूभाटक तय कर संस्था “प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़” के नाम पर करने का आश्वासन दिया गया ।साथ ही 02.12.2024 दिन सोमवार को उक्त समय पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष पी.डी. जहरीले ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश घृतलहरे, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से प्रदेश अध्यक्ष श्री आर.पी. भतपहरी , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे, सतनामी समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय बहादुर बंजारे , सतनामी समाज के लिए समर्पित कदावर नेता श्री दुर्गा महेश्वर , महेश ढ़ीढ़ी , बाबा जी के प्रतिनिधि एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित थे । स्वीकृत भूमि पर जैतखाम स्थापना कर हर वर्ष जयंती मनाया जाता हैं, बाउंड्रीवॉल किया गया था, संस्था का नेम प्लेट बोर्ड गड़ाया गया था जिसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जैतखाम को “11,12.06.2024 जून के मध्य रात्रि को जलाया गया है। बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया है, व बोर्ड को उखाड़कर ले गया है, जिस पर FIR दर्ज कराने के लिए कलेक्टर महोदय को दो बार आवेदन देने की बात कही गयी जिस पर SP साहब को भेजना बताया ।

*”माननीय मंत्री महोदय टंकराम वर्मा जी”* से मुलाकात कर स्वीकृत भूमि पर जैतखाम जलाया गया ,बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया ,बोर्ड को ले जाना बताया गया और यह भी बताया कि आपके द्वारा स्वीकृत मोहल्ला क्लिनिक के नाम से बोर्ड गड़ाया गया था मंत्री महोदय ने कहां इसके बारे में मुझे मालूम नहीं था, मेरे द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया हैं, जैसे ही मुझे मालूम हुआ मैं तहसीलदार को बोलकर बोर्ड हटवाया हूं। मंत्री जी बोले भूमि मांग में इश्तहार निकाला जाता हैं, किसी के द्वारा आपत्ति नही करने पर ,विभिन्न विभागों से NOC मंगाया जाता है। हम लोगो के द्वारा सभी प्रकरण को विस्तार से बताने पर *मंत्री महोदय* बोले आप लोगो के पास भूमि मांग से संबंधित दस्तावेज होगा तो दीजिये मैं अतिशीघ्र आबंटित करा दूंगा । मंत्री जी को भी सभी दस्तावेज देते हुए पुनः 50 लाख राशि की मांग किया गया है।

मंत्री महोदय माननीय टंकराम वर्मा राजस्व एवं खेलकूद छ.ग. शासन एवं *कलेक्टर महोदय* माननीय *”दीपक सोनी”* द्वारा अतिशीघ्र भूमि आबंटित करने के आश्वासन देने पर *”प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़”* पंजीकृत संस्था) संगठन के समस्त पदाधिकारी के तरफ से बहुत – बहुत धन्यवाद । और परम श्रधेय समाज के लिए समर्पित आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष *गुरु खुशवन्त साहेब* जी को इस प्रकरण में सहयोग करने के लिए शत शत प्रणाम करते हुए बहुत – बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हैं

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close