हमीरपुर (यूपी )से उड़ीसा जाते 16 मजदूरों को नेहरु चौक में पकड़ा गया

 

ग्लोबल36 गढ़ के  संवाददाता ललित गोपाल की खबर

 

 

बिलासपुर : हमीरपुर (यूपी ) से उड़ीसा के लिए साइकिल से जा रहे 16 मजदुरों को नेहरू चौक के पास पकड़ कर कांग्रेस भवन के समीप एक स्कूल में रखा गया है ।

 

तहसीलदार टी एस भारद्वाज

तहसीलदार टी एस भारद्वाज ने बताया कि इन मजदूरों को साइकिल से जाते हुए देखकर संदेह हुआ और जब पूछताछ की गई तो ये सभी मजदूर उत्तरप्रदेश के हमीरपुर (यूपी)से उड़ीसा साइकिल से जाने की बात कही तब इन सभी को यहाँ लाया गया है अभी इन सभी को शासन के आदेश से खाना खिलाकर रात भर ठहराया जाएगा सुबह इनकी जाने की व्यवस्था की जाएगी ।

 

मजदूर

 

जब हम मजदूरों से बात की तो रूना महंती व जगन्नाथ प्रधान नामक व्यक्ति ने हमे बताया कि हमीरपुर (यू पी ) में हम सभी मजदूरी का काम करते है जब से ये लॉक डाउन हुआ है हमारा सब काम बद हो गया है। खाने, पीने, रहने की कोई व्यवस्था नही है पास के पैसे भी खत्म हो गए है इसलिये मज़बूरी में हमे साइकल से ही घर के लिए निकलने को मज़बूर होना पड़ा है। ये सभी रविवार से हमीरपुर (यू पी) से उडीसा जाने के लिए निकले है।

 

सोचने वाली बात ये है कि शासन प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओ के बावजूद भी इन मजदूरों को भूखे,प्यासे,पैदल व साईकल से अपने घर को जाने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ रहा है । क्या कारण है कि शासन की सुविधाएं इन मजदूर लोगो तक नही पहुँच पा रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close