बलौदा बाजार – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बलौदा बाजार प्रभारी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने केंद्र की मोदी सरकार से सभी मजदूरों के खातों में जल्द रकम डालने की मांग की है।उन्होंने कहा कि भारत में अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में काम करने वालो कि 90 प्रतिशत हिस्सेदारी इसमे से करीब 40 करोड एवं 8 करोड दिहाड़ी श्रमिको के बीच जीविका का संकट हैं। कोरोना महामारी के फैलाव और लाकडाउन की लंबी अवधियों के बीच भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरो के दर्द को कम करने के लिए 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ का एवं 13 मई को 20 लाख करोड़ के आत्म निर्भर पैकेज के घोषणा के बावजूद देश में प्रवासी मजदूरो कि हालत बदतर है ।काम नही मिलने , भुख से मर जाने के डर से अपने गाँवो कि ओर सैकडों, हजारो किलोमीटर पैदल चलने मजबूर हैं इनके हालात कि मार्मिक तस्वीर दिल दहला देने वाली है इनके गुजर बसर, काम काज ,एवं प्रवास के लिए केन्द्र सरकार के पास कोई ठोस कामगार पैकेज प्लान नहीं है।
ये वो लोग है जो समाज के सबसे गरीब लोग हैं और जो किसी भी आर्थिक झटके से सबसे अधिक प्रभावित होते है ये लोग दिहाड़ी, हफ्तावार या माहवारी मजदूरी पर गुजर बसर करते हैं इनके पास अचानक आमदानी बंद होने से आई किसी मुश्किल का सामना करने के लिए बचत के नाम पर या तो कुछ नहीं होता या फिर मामूली सी रकम होती हैं जब लाकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो रही है तो समाज का यही वह तबका है जो इस वैश्विक महामारी से लाकडाउन के दौरान सबसे मुश्किल मे है ।
इनके हालातो को सुधारने कांग्रेस कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केन्द्र सरकार से खजाना खोल मदद करने कि मांग कि है। इनके हालातो को सुधारने के लिए 10 हजार रुपये खाते मे डालने एवं न्याय योजना को पूरे देश में लागु कर 75 हजार रुपये देश के गरीबो मजदूरों के खाते मे डालने कि मांग को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज फेसबुक लाईव मे बलौदाबाजार जिले के जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेमचंद जायसी जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकूर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने केन्द्र सरकार से मांग किया ।