रामचंद्र थवानी के अंतिम संस्कार में सक्ती संघ परिवार हुआ शामिल

 

 

जिला सक्ति ///रामा भैया अंतिम समय तक संघ व शिशु मंदिर परिवार में योगदान देते रहे…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

 

सक्ती जिला के पूर्व संघ चालक व चांपा के प्रतिष्ठित रामा क्लाथ के संचालक, पूज्य सिंधी पंचायत के मार्गदर्शक, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंध समिति के पदाधिकारी रामचन्द्र थावाणीं (रामा भैया) का स्वर्गवास हो जाने के बाद कल अंतिम संस्कार हुआ जिसमें सक्ती नगर से सरस्वती शिशु मंदिर परिवार से आचार्य राजेंद्र महाराज तथा उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, विश्व हिंदू परिषद के ललित साहू, संघ परिवार के गौरी शंकर राठौर के साथ अन्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर भागवत कथा वाचक राजेंद्र महराज ने उन्हें संघ का कर्मठ स्वयं सेवक कहा तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि रामा भैया मरते दम तक संघ के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रति तन_मन से अपना योगदान देते रहे। उनके अंतिम संस्कार में उनके परिजनों के साथ संघ परिवार से जुड़े बिलासपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति एवम् सद्गति प्रदान करने एवम शोकाकुल परिवार लक्ष्मण दास थावाणीं (भाई),संजय थावाणीं जी (पुत्र),विजय थावाणीं जी (पुत्र), डॉ. अजय थावाणीं जी (पुत्र ) के साथ ही सभी परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना किया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...
Back to top button
Close
Close