अभिषेक कोचिंग सेन्टर आडिल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में किया बेहतर प्रदर्शन”
सक्ति जिला//जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अभिषेक कोचिंग सेन्टर आडिल के छात्रों ने 10वीं एवं 12 वी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए है। जिसमें कक्षा 10वीं में प्रथम खुराबू देवागंन (91.35) रीना साहू (80.33) रितू यादव विपाशा यादव (74.83) वर्षा शुक्ला (60) नमन यादव (60)(71.) उसी प्रकार कला 12 वी में प्रथम जयप्रकाश देवागंन्न ६७ रहें।
अभिषेक कोचिंग सेन्टर आड़ील सक्ति के संचालक श्री. अभिषेक भारद्वाज ने बताया की सोच हमारा कोचिंग सेन्टर सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा को भी तैयारी करवाता है जैसे+ CGPSC, vyapam, SSC, Railway, आरि हमारा शिक्षण संस्थान समय-समय पर समान्यज्ञान टेस्ट एवं है। समय मागदर्शन माह समय-समय पर का क्लास रखा जाता है में पूरे जोर शोरो से अधिकारीयों द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन कराया जाता है। सभी बच्चों को पढाई 02/05/24 से शुरू हो चुका है।