सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति में छ.ग. बोर्ड परीक्षा 2024

 

 

विद्यालय के अध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल पूर्व व्यवस्थापक(हाई कोर्ट अधिवत्ता) चितरंजय पटेल ,सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल , प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी और प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू जी ने बच्चों को दी बधाई ।अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की ।

पूर्व व्यवस्थापक (हाई कोर्ट अधिवत्ता) चितरंजय पटेल ने कहा कि -; एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों में खुशी जगा सकता है और एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकता है जो जीवन भर रहता है।कक्षा 10 एवम 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र एवम छात्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना किया सावित्री महंत दीदी जी ने ।

 

(कक्षा 12 वी छात्र और छात्रा) योगेश देवांगन 83.6% ,अस्मिता देवांगन 75.6% ,चन्द्र प्रकाश 74.2% , (कक्षा 10वी के छात्र एवम छात्रा) मुकुंद सिंह क्षत्रिय 92.33% ,साहिल सिदार 90.33% ,हेमंत निषाद 88.83% ,धीरज साहू 87.16% ,मीनू कंवर 83.83% ,मनमोहन पटेल 83.5%समस्त समिति के सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों की सराहना किया ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...
Back to top button
Close
Close