बिग ब्रेकिंग:किसानों के लिये सलाह इस अगस्त माह के प्रमुख कृषि कार्य

 

(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे”की स्मृति मे) वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक, डा.चंद्रशेखर खरे(सस्यविज्ञान) एवं जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/08/2023 अगस्त माह के प्रमुख कृषि कार्य…

1 देर हो जाने पर यदि धान की रोपाई करनी पड् रही हो तो पौधे की दूरी कम रखें एवं 3 से 4 पौधों का उपयोग करें

2 किसान भाइयों को सलाह दी जाती है की धान की विभिन्न अवस्थाओ में अनुसंशित मात्रा में नत्रजन का छिड़काव करें

3 धान में यूरिया का छिड़काव करने के पूर्व खेत में पानी की मात्रा कम कर देवें

4 केले में वाटर सकर्स की पहचान कर निकालने का कार्य करते रहें एवं जिन पौधों में फूल या फल आया हो तुरंत बाँस लगाकर सहारा प्रदान करें

5 मुर्गियों को क्रिमिनाशक दवा प्रत्येक तीन माह में खिलाएँ

6 मुंग, तिल, मक्का एवं ज्वार आदि के बीजों को उपचारित कर क़तारों में बुवाई करें

7 खेत में हरी काई का प्रकोप दिख रहा हो तो पानी को निकल देवें, खेत में जिस जगह से पानी अंदर जाता है वहा कापर सल्फेट को पोटली में बांध कर रखें

8 धान के खेत में जलमाँग अनुसार सिंचाई की समुचित व्यवस्था करें

9 शिमला मिर्च की नर्सरी तैयार करें

10 खरीफ प्याज की खजेत में रोपाई करें

11 गुल्दावदी एवं चाइना एस्टर के लिए भूमि की तैयारी करें

12. क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी एवं हर्बकेल-हर्बिसाइड केलकुलेटर एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.

13 खरीफ धान की बुवाई/ रोपाई का कार्य जिले में प्रगति पर है कृषकों को खरपतवार नियंत्रण हेतु सलाह दी जाती है कि विभिन्न खरपतवार नाशी का प्रयोग कर खेत को खरपतवार मुक्त रखें ।

14 अंकुरण पूर्व उपयोग किए जाने वाले खरपतवार नाशी:- पायरेजोसल्फ्यूरान इथाइल 10 % डब्ल्यूपी (साथी ,ओजीका , प्रॉपर्टी आदि के नाम से उपलब्ध) का उपयोग नरजवा, गेगरूवा घास एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नियंत्रण हेतु बोता धान में 0 से 3 दिन बुवाई पश्चात 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें ।

15 प्रेटीलाक्लोर 6%प्लस बेनसलफयूरान इथाइल 0:6 %दानेदार खरपतवार नाशी का उपयोग सकरी पत्ती वह चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नियंत्रण हेतु बोता धान में 0 से 3 दिन बाई पश्चात 4 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें ।

16 ऑक्सीडायजिल 6% ईसी (राफ्टर, टॉप स्टार आदि के नाम से उपलब्ध) खरपतवार नाशी का उपयोग सावा चूहका नरजवा एवं कुछ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार जैसे चुनचुनिया मिर्ची बन इत्यादि हेतु बुवाई पूर्व 0 से 3 दिन में 600ml दवा प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें ।

17 अंकुरण पश्चात खरपतवार नासी का प्रयोग :- पायरेजोसल्फ्यूरान इथाइल 10% डब्ल्यूपी खरपतवार नासी का प्रयोग अधिकतर चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार जैसे चुनचुनिया, कौवाकेनी , तीनपत्तियां जलकुंभी एवं सकरी पत्ती वाले जैसे सावा मोथा नरजवा इत्यादि हेतु बुवाई या रोपा के 5 से 10 दिन पश्चात 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें ।

18 बीसपायरीबैक सोडियम 10% एससी (नॉमिनी गोल्ड एडोरा आदि के नाम से उपलब्ध) खरपतवार नासी का प्रयोग सभी प्रकार के खरपतवार जैसे मोथा नरजवा, बंदरपुछिया, मिर्ची वन भेगरा, सावा बदौरी आदि के नियंत्रण हेतु बुवाई रोपाई के 20 से 25 दिन बाद 100ml प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें ।

19 पेनोक्सुलम 21.7% एससी ( पिनाकसा ग्रेनाइट गेमेकजोन आदि के नाम से उपलब्ध)खरपतवार नासि का उपयोग अधिकतर घास कूल के सकरी पत्ती वाले खरपतवार एवं कुछ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार जैसे चुनचुनिया कौवाकेनी आदि जल पर तैरने वाले खरपतवार नियंत्रण हेतु 37.5 एम एल प्रति एकड़ की दर से बुवाई या रोपाई के 12 से 18 दिन पश्चात उपयोग करें ।

20 फिनोक्साप्रोप पी ईथाईल 9.3% ईसी ( वहीप सुपर, जुपिटर , पयूमासुपर इत्यादि उपलब्ध) खरपतवार नासी का उपयोग सकरी पत्ती वाले खरपतवार जैसे सावा शोभना इत्यादि हेतु बुवाई या रोपाई के 20 से 25 दिन बाद 320 से 400ml प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें ।

21 सायहेलोफाप ब्यूटाइल 10 एसी (क्लींचर, रेपअप, इत्यादि के नाम से उपलब्ध ) खरपतवार नाशी का प्रयोग सावा ,शोभना इत्यादि नियंत्रण हेतु बुवाई व रोपाई के 15 से दिन पश्चात 300 से 400 एम एल प्रति एकड़ के दर से उपयोग करें।

कृषक जनहित मे प्रसारित…

डा.चंद्रशेखर खरे, वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).

कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा ‎छत्तीसगढ़,

कृषक वैज्ञानिक सलाहकार,संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

8770414150, 7410139918

धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,

संयुक्त जन जागरूकता अभियान,

जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,जांजगीर-चाम्पा

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

————————————-

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि,पशुपालन विभाग से संपर्क करे…

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close