श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन के सदस्यों ने उड़ीसा के डिप्टी मेयर दमयंती मांझी से किया सौजन्य मुलाकात
शुभम् दिनकर // उड़ीसा के कटक मुनीसिपल कार्पोरेशन के डिप्टी मेयर सुश्री दमयंती मांझी से सौजन्य मुलाकात श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ के सदस्य दीप मलिका समाजसेवी एवं पत्रकार व सचिव एवं पत्रकार श्री उमेश कुमार ने संस्थान में संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दिया एवं डिप्टी मेयर सुश्री दमयंती मांझी के द्वारा संस्थान श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ को महिला डेवलप के लिए सहयोग राशि 5000/प्रदान किया गया।
Live Cricket
Live Share Market