बलौदा बाजार – 16.06.20 को प्रार्थिया श्रीमती महारानी वासुदेव ग्राम नवागांव (मुसवा )थाना सिमगा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 14.06.20 को रात्रि में खाना खाकर पति मोहित के साथ सोए थे मेरी लड़की चमेली और तनु टीवी देख रहे थे कि रात्रि 11:00 बजे गांव के संदीप वासुदेव पिता चैन वासुदेव मकान की दीवाल को पार कर मकान अंदर घुस गया बेटी चमेली और तनु चोर चोर का कर चिल्लाए तो मकान के दरवाजा का सांकल खोल कर भाग गया नहीं देखते तो अवश्य ही वह अपराध करता संदीप वासुदेव घर में अपराध करने के उद्देश्य से घुसा था।
आरोपी
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार भाटापारा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राम शरण सिंह द्वारा सउनि नेतराम साहू एवं हमराह स्टाफ को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश देकर ग्राम (मुसवा)नवागांव रवाना किया गया आरोपी के गांव नवागांव (मुसवा ) में सउनि को साहू एवं हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी संदीप वासुदेव पिता चयन वासुदेव उम्र 21 वर्ष ग्राम नवागांव (मुसवा)को धर दबोच कर आज दिनांक 23.06.20 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।