बिलासपुर 25 सितंबर 2020। कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था। इस आईपीएल मैच के दौरान कुछ लोग हार जीत का दावा लगा रहे थे । जंहा सरकंडा पुलिस ने रेड मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सरकंडा थाने को सूचना मिली थी आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का खेल खेला जा रहा है । सूचना पर तात्काळ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा स्टाफ के साथ मौके पर रेड की कार्यवाही की गई । जंहा गौतम चिमनानी व सुमित पमनानी घर के बाहर पोर्च में टीवी चालू कर आईपीएल मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे ।
पुलिस ने मौके से एक नग टीवी, दो नग मोबाइल फोन , एक कॉपी में लिखा सट्टा पट्टी ₹5,62,000 का , जिसमें फेसबुक लिखा हुआ है को जप्त किया गया है एवं आरोपी सुमित पमनानी पिता अशोक पमनानी उम्र 25 साल निवासी मुक्तिधाम चौक ,सरकंडा से ₹3000 एवं आरोपी गौतम सिमनानी पिता हरीश कुमार चिमनानी उम्र 21 साल निवासी सरकंडा से ₹3500 रुपए जप्त भी किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा एवं आरक्षक बलवीर सिंह, तरुण केसरवानी एवं महिला आरक्षक रीना सिंह की अहम भूमिका रही है।